मृत मवेशियों को भोपाल तिराहे शहर से दूर अन्य जगह आवंटित करने के लिए श्री समर्पण श्री ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन।

नर्मदापुरम । विगत कई वर्षों से एसपीएम पुलिया से लेकर भोपाल तिराहे तक मृत मवेशियों को फेंका जाता है, जिसको लेकर वार्ड पार्षद एवं वार्ड वाशियो द्वारा कई इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों एवं सीएम हेल्पलाइन में की गई लेकिन आज तक इस विषय पर कोई कार्यवाही न कर अधिकारियों द्वारा अनसुना किया गया है, जिससे वार्डवासी हमेशा बदबू एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित रहते है, इसके अलावा गौवंश हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक है जिसे खुले आम कुत्ते नोचकर खाते है जो कि बहुत ही अशोभनीय लगता है, जब इस विषय को लेकर श्री समर्पण श्री द्वारा सीएमओ नगरपालिका से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि नगरपालिका जगह आवंटित करने के लिए 3 बार कलेक्टर महोदया को प्रस्ताव भेज चुकी हैं लेकिन आपके द्वारा आज दिनांक तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है, इस ज्ञापन के माध्यम से श्री समर्पण श्री मांग करती है कि तत्काल मृत मवेशियों हेतु जगह का आवंटन किया जाए साथ ही मृत मवेशियों को खुले में न फेंककर उनको विधिवत दफनाया जाए जिससे आवारा कुत्ते इन गौवंश को न खा सके जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत न हो।
इस दौरान वार्ड नंबर 33 की पार्षद श्रीमती वंदना विमल चुटिले, स्वदेश सैनी ,अंकित सराठे, विशाल चावरिया, अमन चुटिले, राज खिल्लारे, आकाश सोनी,संदीप खिल्लारे, रोहित कलोसिया, अक्षय झा, जसवीर सिंह वावरा, रितेश मालवीय, ऋतिक मालवीय, अनिल राजपूत, राहुल राव, चन्दन यादव, राहुल मीना, कपिल वर्मा, भोला राजपूत, विक्की वर्मा अवजीत खान, केतन राकेश मिश्रा, आकाश कहार, सत्यम चौहान, नितेश यादव आदि उपस्थित थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *