नगरीय क्षेत्र के लिए नपा ने खरीदे दो सीवेज टैंकर्स,अतिथियों ने दिखाई झंडी

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम्। नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और तेज गति से कार्य करने के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र के सीवरेज टैंकों को साफ करने के लिए दो सीवेज टैंकर खरीदे गए हैं। मंगलवार को सीवेज टैंकर्स को अतिथिगणों द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त सीवेज टैंकर्स से स्वच्छता में गति आएगी।
स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर सफाई अभियान को और बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। नगरपालिका द्वारा दो सीवेज टैंकर खरीदे गए हैं। जिनका उपयोग शहरी क्षेत्र के लिए किया जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को जरूरत होगी वे नगरपालिका में रसीद कटवाकर टैंकर्स का उपयोग कर सकते हैं।
श्री लुटारे ने बताया कि मंगलवार को विवेकानंद घाट के सौंदर्यीकरण के कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा सीवेज टैंकर्स को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नगरीय क्षेत्र में सीवेज टैंकर्स का किराया 1000 हजार रुपए होगा तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2500 रुपए निर्धारित किया गया है।

 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *