41.75 लाख रुपए से होगा विवेकानंद घाट का सौंदर्यीकरण कार्य आज भूमि पूजन

नर्मदापुरम् ।  विवेकानंद घाट का सौंदर्यीकरण प्रारंभ हो रहा है। जिसका भूमि पूजन दोपहर दो बजे से विवेकानंद घाट पर होगा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमति माया नारोलिया होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष श्रीमति नीतू महेंद्र यादव करेंगी। सौंदर्यीकरण का कार्य राज्य वित्त आयोग अंतर्गत नर्मदा तटवर्ती योजना अंतर्गत लागत राशि 41.75 लाख रुपए से किया जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, वार्ड पार्षद आरती लक्ष्मण बैस ने नगर के समस्त नागरिकगणों से विवेकानंद घाट के सौंदर्यीकरण के भूमि पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आने का आग्रह किया है। सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि इस दौरान अतिथिगणों द्वारा वार्ड 01, 07, 08, 09 में होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण कार्य के कार्यक्रम संपन्न होंगे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *