मूंग में कीट नाशक दवाएं डालने के कारण दर्जनों गौ माता एक एक करके दम तोड़ रही ।

रिपोर्टर: राजकुमार पटेल
बनखेड़ी । मूंग में कीट नाशक दवाएं डालने के कारण दर्जनों गौ माता एक एक करके दम तोड़ रही भीषण गर्मी में किसानों ने हजारों की संख्या में गौ माता छोड़ दी, गो माता अपना पेट भरने के लिये मुंग में जाकर अपना पेट भरती है उस मुंग में रसायनिक दवाएं डली होती है और कई गांव में कई गौ माता काल कालवित हो गई । जबकि माल्हनबाडा में गौ चारण के लिए 65 एकड़ भूमि है जिस पर बाहुबली कब्जा किए हुए है, रोज 2,4 गौ माता मुंग की फसल खाने से रोज मर रही है और 65 एकड़ शासकीय गो चारण की भूमि होने बावजूद शासकीय तालाब पर भी भू माफिया का अतिक्रमण है पंचायत मौन प्रशासन मौन गौ माता के नाम पर सरकार बनाने वाले जनप्रतिनिधि भी मौन है ।
जल गंगा अभियान के तहत जहां पूरे प्रदेश में कार्यक्रम हुआ वही मालहनवाड़ा पंचायत में दो तालाब होने के बावजूद जल गंगा अभियान का कार्यक्रम नहीं हुआ जहां मंत्री, मुख्यमंत्री सभी हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित वही माल्हनवाड़ा पंचायत में जनप्रतिनिधि और गांव के लोग गौ भूमि पर कर रहे कब्जा । मधुमक्खी , सूअर मछली तक पर ध्यान ओर सबसीडी दे रहे लेकिन गौ माता को भूले किसान कोई ध्यान नहीं दे रहे है ।
इन्होंने कहा
में जांच करवा लेती हु तालाब और भूमि पर जो अतिक्रमण है उस पर जांच होगी आप चिंता ना करे
अंजू लोधी तहसीलदार बनखेड़ी