सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा” “भारत माता की जय” और “वंदे-मातरम्” के उदघोष से गूंज उठा सिवनी मालवा शहर

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

सिवनी मालवा । देश के वीर सैनिकों के सम्मान में आयोजित “तिरंगा यात्रा” में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को शामिल हुए। अपार जोश और उल्लास के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा स्थानीय शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय से प्रारंभ हुई और नर्मदापुरम मार्ग से होकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में पहुंच कर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. यादव तिरंगे फूलों से सजाए गए विशेष रथ में सवार थे। उन्होंने इस दौरान हाथ हिलाकर नागरिकों का अभिवादन किया। तिरंगा यात्रा के दौरान पूरा शहर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया और आसमान “भारत माता की जय” और “वंदे-मातरम्” के उदघोष से गुंजायमान रहा।

इस यात्रा में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री  राकेश सिंह, क्षेत्रीय सांसद  दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सिवनी मालवा विधायक  प्रेम शंकर वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। हाथों में राष्ट्रध्वज तिरंगा लिए सभी समुदायों और सभी आयु वर्ग के नागरिकगण बड़ी संख्या में इस तिरंगा यात्रा में भरपूर उत्साह के साथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस दौरान “तिरंगा यात्रा में शामिल नागरिकों पर पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षिक संगठनो द्वारा आतिशबाजी की गई और तिरंगा यात्रा में शामिल नागरिकों पर पुष्प वर्षा भी की गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *