एस.डी.ई.आर.एफ. टीम नर्मदापुरम द्वारा जन अभियान परिषद, नर्मदा समग्र एवं सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ स्व अनिल माधव दवे जी की पुण्य तिथि मनाई

आनंद कुमार नामदेव

मां नर्मदा के अनन्य सेवक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय अनिल माधव दवे जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जन अभियान परिषद, नर्मदापुरम द्वारा नर्मदा समग्र के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल माधव दवे जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सैय्यद शाकिर अली जाफरी द्वारा किया गया। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के टास्क मैनेजर सैय्यद शाकिर अली जाफरी ने स्व. अनिल माधव दवे जी के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उन्होंने अपने जीवन को जनसेवा के प्रति समर्पित करते हुए नदियों, वनों और पर्यावरण संरक्षण के लिए कई महत्वपूर्ण पहल कीं। जिला समन्वयक पवन सहगल ने कहा कि स्व. अनिल माधव दवे जी का जीवन सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहा है।
स्व श्री अनिल माधव दवे जी की पुण्य तिथि के अवसर पर नर्मदा पी एम श्री कॉलेज प्रांगण में, अतिथियों ने पौधा रोपण भी किया गया। बदलती आंतरिक एवं बाह्य परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने और त्वरित आपदा प्रतिक्रिया क्षमता को सुदृढ़ करने हेतु नर्मदापुरम स्थित एन.एम.वी. कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के साथ ही सौ से अधिक सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों को वॉलंटियर्स के रूप में नामांकित कर व्यवहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर महोदया एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता दर्ज की।
प्रशिक्षण का नेतृत्व स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स (एस.डी.ई.आर.एफ.) टीम की प्रभारी श्रीमती अमृता दीक्षित एवं शिवराज चौधरी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, नागरिक सुरक्षा के उपाय, हवाई हमले के उपरांत राहत एवं बचाव कार्य, तथा अन्य आपात स्थितियों से निपटने हेतु व्यवहारिक एवं रणनीतिक प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला सेनानी श्री राजेश जैन ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे सत्र वॉलंटियर्स को केवल जागरूक नहीं बनाते, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर प्रशासन के एक सक्षम सहयोगी के रूप में तैयार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षित वॉलंटियर्स आपदा की घड़ी में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। प्रशिक्षण में सम्मिलित वॉलंटियर्स ने गहन रुचि दिखाई और नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से आत्मसात किया। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के संकल्प, उत्साह और सेवा भावना के साथ हुआ कि वे भविष्य में किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में समाज हित में सक्रिय एवं प्रभावी भूमिका निभाएंगे। कार्यशाला के सफल आयोजन में जिला समन्वयक श्री पवन सहगल एवं टास्क मैनेजर श्री सैय्यद शाकिर अली जाफरी, नर्मदा समग्र का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय, नवांकुर प्रतिनिधि आलोक शर्मा, राजेश पराशर, नरेन्द्र पटेल, साहिल तिलोटिया, नेहा तिवारी, राजेश गौर, अरुण राणा, नीरज चतुर्वेदी, राजेंद्र कुशवाह, सीता शरण पांडे, टीकाराम गौर, सुनील जी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद नामदेव द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *