चिकित्सा के क्षेत्र में नई शोधों एवं रोगों की समसामयिक जानकारी का मिलेगा क्षेत्र को लाभ : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

नर्मदापुरम । आज साईं कृष्णा रिसोर्ट में चिकित्सा सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। इस सम्मेलन में देशभर से आए 16 सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर ने आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों, नई शोधों एवं रोगों की समसामयिक जानकारी साझा कर विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नई दिशा प्रस्तुत की। आगामी चिकित्सा सम्मेलन “मेडिसिन अपडेट नर्मदापुरम” की जानकारी दी।

सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. नर्मदा पटेल ने की तथा आयोजन में सचिव डॉ. के. जी. बिसानी (पिपरिया) और डॉ. मनोज साहू IMA नर्मदापुरम शाखा का विशेष सहयोग रहा। डॉ. नर्मदा पटेल ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम जानकारियों को साझा करना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि आज इस चिकित्सा सम्मेलन से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे देश विभिन्न प्रदेशों से पधारे सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों का आत्मीय अभिनंदन करते हैं। आपने नवीनतम शोध, केस स्टडी और चिकित्सा प्रौद्योगिकियों पर चर्चा करते हुए ज्ञान साझा किया है। और चिकित्सा क्षेत्र में सर्वोत्तम पद्धतियों को सीखने के लिए मंच प्रदान करने के लिए डॉ. नर्मदा पटेल सहित समस्त टीम का आभार करते हैं।

आयोजित कार्यक्रम में भोपाल से प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. राजीव गुप्ता (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. विवेक कन्हारे (कार्डियक थोरासिक सर्जन), डॉ. शशांक दीक्षित, डॉ. सुमित भटनागर, डॉ. मधुरी नागोरी, डॉ. अपूर्वा सुरन, डॉ. विकास रैकवार, डॉ. हर्षिता शर्मा, डॉ. संदीप जैन, डॉ. हसमुख जैन, डॉ. अशुतोष सिंह ने अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. अतुल सेठा, डॉ. बिसानी,डॉ. संदीप साहू, डॉ. आर. जी. गक्खर,डॉ. जे. पी. एन. चतुर्वेदी, डॉ. अल्का तिवारी, डॉ. संदीप साहू, डॉ. विशाल गुप्ता , सुनील साहू एमपीडब्ल्यू मीडिया शाखा सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *