विकास कार्यों को लेकर नर्मदापुरम प्रभारी मंत्री के साथ कोर कमेटी की बैठक

रिपोर्टर: राजकुमार पटेल
बनखेड़ी। आज भोपाल स्थित चार इमली बंगले पर नर्मदापुरम जिला प्रभारी मंत्री एवं मध्य प्रदेश सरकार में वरिष्ठ नेता लोक निर्माण विभाग मंत्री माननीय राकेश सिंह की अध्यक्षता में भाजपा जिला कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं संगठनात्मक आगामी कार्ययोजना के साथ जनसंपर्क और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई। नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि प्रभारी मंत्री जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन जिले के विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार की गई।
इस अवसर पर नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से टिमरनी नर्मदापुरम फोर लेन निर्माण एवं नर्मदापुरम से करेली स्टेट हाईवे 22 को नेशनल हाईवे में परिवर्तित करने का आग्रह किया। इस फोर लाइन सड़क निर्माण से नेशनल हाईवे से नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी हो जाएंगी। इससे क्षेत्र के विकास की अपार संभावनाएं संभावित है। श्री चौधरी ने क्षेत्र के विकास एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए टिमरनी नर्मदापुरम फोर लेन एवं नर्मदापुरम से करेली तक फोर लाइन रोड निर्माण करवाने एवं बनखेड़ी से उमर्दा होते हुए उदयपुरा फोरलेन की मांग की।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद माया नरोलीया भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम प्रभारी सीमा सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति पवन शुक्ला, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी की उपस्थिति रही।