शासकीय विधि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्‍न

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम । शासकीय विधी महाविद्यालय, नर्मदापुरम की जनभागीदारी समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास एवं आवश्यक सुधारों पर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, विकास नारोलिया, विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर कल्पना भारद्वाज, डॉ अभिषेक सिंह सहित जनभागीदारी समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान महाविद्यालय में किए जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों को संपादित करने हेतु विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख बिंदुओं में महाविद्यालय की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी भोपाल की एलएलबी सत्र 2026–27 पाठ्यक्रम की संबद्धता शुल्क के लिए प्रस्ताव, साथ ही एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए बीसीआई नई दिल्ली की संबद्धता शुल्क जमा करने के लिए प्रस्ताव पर समिति सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने ईई पीआईयू को निर्देशित किया कि विधि महाविद्यालय के लिए नवीन भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर महाविद्यालय को हैंडोवर किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जन भागीदारी समिति द्वारा महाविद्यालय के नवीन भवन में इंटरनेट कनेक्शन, स्टेशनरी प्रिंटिंग, महाविद्यालय नवीन भवन ग्राम बुधवाडा में शिफ्टिंग के लिए,  सांस्कृतिक एवं स्पोर्ट्स गतिविधियों के प्रस्तावों को भी एकरूप सहमति प्रदान की गई।

इसके अलावा नवीन महाविद्यालय भवन में पौधारोपण, सेमिनार, वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस, ऑनलाइन डाटाबेस सॉफ्टवेयर क्रय, वाटर कूलर एवं वॉटर प्यूरीफायर, सीसीटीवी कैमरा,  जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए भी समिति सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई। बैठक के दौरान एनएसएस कैंप आयोजित किए जाने के लिए स्थान चयन पर भी विस्तृत चर्चा हुई जिस पर समिति सदस्यों द्वारा स्थान के नाम सुझाए गए। बैठक के दौरान महाविद्यालय में एलएलएम पाठ्यक्रम चालू किए जाने के लिए प्रस्ताव प्रेषित किए जाने पर भी समिति सदस्यों ने पाठ्यक्रम की उपयोगिता को दृष्टिगत रखते हुए सहमति प्रदान की।

इस दौरान राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉक्टर सीता सरन शर्मा तथा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने विधि छात्रों से चर्चा भी की। सांसद श्रीमती नारोलिया ने बच्चो से कहा कि जिस शैक्षणिक पाठ्य समूह के लिए आप सभी पढ़ाई कर रहे है वह हमारे देश के चार स्तंभों में से एक है। आप सभी खूब मन लगा कर पढ़े। विधायक डॉ शर्मा ने छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि जिला मुख्यालय पर विधि पाठ्यक्रम के लिए महाविद्यालय होने से इच्छुक विद्यार्थियों को अब जिले से बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा तथा जिला मुख्यालय पर ही उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो जाएगी।

कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना विद्यार्थियों से कहा कि विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए समिति द्वारा हर आवश्यक सुविधाओं को स्वीकृति दी गई है। प्रशासन स्तर से सदैव यह कोशिश रहती है कि विद्यार्थियों को समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। आप सभी को जो भी व्यवस्थाएं प्राप्त हुई है तथा भविष्य में भी जो व्यवस्थाएं प्राप्त होने वाली हैं उसका पूरा फायदा उठाएं। आप सभी जिस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं आगे चलकर आप सभी बड़े-बड़े फैसला लेंगे जिनसे देश और समाज का परिदृश्य बदल जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *