कुशाग्र चतुर्वेदी ने सीबीएससी बोर्ड दसवीं 91.4 अंक अर्जित किए

आनंद कुमार नामदेव
कुशाग्र चतुर्वेदी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा दसवीं में 91.4% अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल का नाम रोशन किया। उनके पिता श्री राज चतुर्वेदी ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि कुशाग्र ने कठिन परिश्रम और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। कुशाग्र की इस उपलब्धि पर परिवारजनों एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनके शिक्षकों ने बताया कि कुशाग्र शुरू से ही एक मेधावी छात्र रहा है और उसने पढ़ाई में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और मेरे शिक्षक मेरे मार्गदर्शक बने। उनके सहयोग और मेरी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि मैं आज इस मुकाम पर हूँ।” इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कुशाग्र को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रदर्शन न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा, “कुशाग्र की यह सफलता यह साबित करती है कि यदि लगन और मेहनत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।”कुशाग्र ने भविष्य में विज्ञान विषय से अपनी शिक्षा जारी रखने की इच्छा व्यक्त की है और आईआईटी में दाखिला लेकर इंजीनियर बनने का सपना संजोया है।