रिहा बंदियों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

नर्मदापुरम । केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम से रिहा होने वाले एवं शीघ्र रिहा होने की स्थिति में आने वाले बंदियों को प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों को प्रेषित ऋण प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई।

कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि बैंकों के माध्यम से रिहा बंदियों के ऋण प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत किया जाए। साथ ही संबंधित विभागों को लंबित प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, तथा जेल विभाग को अधिक से अधिक बंदियों से संपर्क कर स्वरोजगार हेतु प्रकरण बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा समय समय पर उक्त संबंध में समीक्षा की जाती है। जिसके फलस्वरूप अब तक 2011 बंदियों/रिहा बंदियों को विभिन्न शासकीय एवं निजी संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा गया है। माह मई 2025 में 465 बंदियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस हेतु रेशम विभाग द्वारा 100 बंदियों को रेशम उत्पादन, वन स्टॉप सेंटर द्वारा 60 महिला बंदियों को मेहंदी डिज़ाइन, उद्यानिकी विभाग द्वारा अंजनी स्व-सहायता समूह के माध्यम से टमाटर सॉस, जैम, श्रीखंड, लस्सी, अचार एवं नमकीन निर्माण का प्रशिक्षण, एवं कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई गई है।

बैठक में यह भी बताया गया कि वर्तमान में केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में कुल बंदियों में से 97.04 प्रतिशत को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। कलेक्टर सुश्री मीना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रिहा बंदियों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME), राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना एवं प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना जैसी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जाए और ऋण प्रकरणों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।

इसके अतिरिक्त, महिला बंदियों द्वारा संचालित प्रदेश के प्रथम महिला स्व-सहायता समूह को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत वित्तीय सहायता प्रदान कर प्रशिक्षण आयोजन के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में  संतोष सोलंकी, अधीक्षक केन्द्रीय जेल,  हितेश बंडिया, सहायक जेल अधीक्षक,  आर.डी. बघेला, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक नर्मदापुरम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *