जिला अस्पताल में हुई शर्मशार घटना के दोषियों पर कार्यवाही कराने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिले भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपूत

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। जिला अस्पताल में विगत दिनों शव को कुत्ते द्वारा नोचकर खाने की शर्मशार कर देने वाली घटना के संबंध एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही से अवगत कराने भाजपा नर्मदापुर मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को भोपाल के वल्लभ भवन में डिप्टी सीएम व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल से मिला। इस दौरान जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्था व जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश दहरवाल के मनमाने रवैये व उनकी कार्यप्रणाली के चलते मरीज परेशान हो रहे है। सीएमएचओ अस्पताल में अपनी मनमानी से कार्य करते है एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी महत्व नहीं देते है। मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत ने बताया कि सभी विषयों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा सार्थक हुई है जल्द हो उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र राठौड़ , विशाल दीवान , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल , जिला कार्यसमिति सदस्य मुकेश राठौड़ , पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष सुमित गौर भी उपस्थित रहे।