समर कैम्प में बच्चों ने सीखी योग विद्या

आनंद कुमार नामदेव
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह समर कैंप स्कूल के कोऑर्डिनेटर श्री महेंद्र पचलानिया, प्रिंसिपल श्री बी.पी. पठारिया, खेल प्रशिक्षक श्री श्याम बावरिया तथा समस्त स्कूल स्टॉफ की उपस्थिति में संपन्न हो रहा है।
समर कैंप में बच्चों को कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेलों के साथ-साथ अन्य खेलकूद की गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को खेलों के नियमों, तकनीकों तथा खेल भावना को समझाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, समर कैंप में योग के प्रति भी विशेष जोर दिया गया है। योग प्रशिक्षक दीप्ति दुबे द्वारा बच्चों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया जा रहा है। साथ ही, योग प्रशिक्षक श्री बृजेश दुबे भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर श्री महेंद्र पचलानिया ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ उन्हें अनुशासन और टीम भावना सिखाना है। समर कैंप के माध्यम से हम बच्चों को नई गतिविधियों में संलग्न कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं।’
समर कैंप में बच्चों के उत्साह और जोश को देखते हुए इसे और भी प्रभावी बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। यह आयोजन बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान उनके समय का सदुपयोग करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है।