राज्यमार्गों एवं अन्य सड़को पर में छायादार पेड़ो के संबंध में ज्ञापन दिया

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय राज्यमार्ग संसदीय समिति सदस्य श्रीमति माया नारोलिया को राज्यमार्गों एवं अन्य सड़को पर में छायादार पेड़ो के संबंध में निज निवास सांसद कार्यालय पर ज्ञापन दिया, भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में मार्गों का विशेष महत्व है सुगमतापूर्वक परिवहन के लिए मार्गो का सुगम होना बहुत ज्यादा जरूरी हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में एवं नितिन गडकरी मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भारत सरकार के निर्देशन में सड़कों का जाल पूरे भारत मे बढ़ रहा है। परंतु उन्नत सड़कों का निर्माण तो हो रहा है परंतु अभी नए राज्यमार्गों में किसी भी प्रकार की पेड़ो का आभाव दिख रहा है अतः राष्ट्रीय राज्यमार्गो पर उचित बड़े पेड़ो को रोपने की कृपा करें वृक्षों का सघन पौधरोपण करने की कृपा करें । सामाजिक संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों के माध्यम से पौधरोपण करवाया जा सकता हैं,राज्यमार्गो पर वृक्षारोपण पर्यावरण हित में महत्वपूर्ण कदम होगा एवं पक्षियो ओर जैवविविधता की दृष्टि में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम होगा। उपयुक्त समुचित व्यवस्था करने की कृपा करें इस दौरान मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत पप्पी महाराज महेश सेन पवन गौर विशाल दीवान सुन्दर अग्रवाल सुमित गौर अन्य सदस्य उपस्थित रहे