अखिल कायस्थ महासभा का सफाई अभियान बना मिसाल, एसडीओपी ने की प्रशंसा, कहा समाज के लिए प्रेरणादायक पहल

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम।मां नर्मदा के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर जहां कई संगठन सिर्फ कुछ दिनों तक अभियान चलाकर पीछे हट जाते हैं। वहीं अखिल कायस्थ महासभा लगातार कई रविवार से नर्मदा सफाई अभियान चला रही है। महासभा के इस अटूट संकल्प और निस्वार्थ सेवा को समाज और प्रशासन का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। रविवार को महासभा ने कोरीघाट पर साफ सफाई अभियान चलाया। इसी कड़ी में एसडीओपी पराग सैनी भी इस अभियान में शामिल हुए और श्रमदान कर नर्मदा की साफ सफाई की। महासभा के सदस्यों की इस लगन और निष्ठा की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल नर्मदा संरक्षण का श्रेष्ठ उदाहरण है, बल्कि समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल भी है। पराग सैनी ने आम जनता से भी अपील की कि वे अखिल कायस्थ महासभा के इस नेक कार्य में सहभागी बनें और श्रमदान कर मां नर्मदा की सेवा में अपना योगदान दें। उन्होंने महासभा के सदस्यों को निरंतर सेवा भाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। रविवार को स्थानीय कोरीघाट पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की। घाट के सीढ़ियों से कचरा और नदी के किनारे से कचरा निकालकर उसे अलग स्थान पर इकट्ठा करके ऊपर फेंका गया। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष‌‌‌ अभय वर्मा , प्रदीप श्रीवास्तव, सी बी खरे, केशव देव वर्मा, लालदा प्रसाद, अदित्य, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती ज्योति अभय वर्मा, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती नेहा थापक जानकी, परी श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का सार्थक प्रयास
एसडीओपी पराग सैनी ने कहा कि अखिल कायस्थ महासभा का यह प्रयास मां नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति अटूट समर्पण को दर्शाता है। यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सार्थक प्रयास है।

हमें नर्मदा घाटों को सहेजना है-केशव वर्मा

कायस्थ महासभा के पदाधिकारी केशव वर्मा ने कहा कि हमें नर्मदा घाटों को सहेजना है। उन्होंने कहा कि हमारे शहर की पहचान ही हमारे घाट हैं। उनकी साफ-सफाई करना इन्हें स्वच्छ साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अभियान में सभी को मिलकर यह कार्य करना चाहिए।

स्वच्छ सुंदर हो घाट, निर्मल रहे नर्मदा – सीबी खरे
सफाई अभियान निरंतर चलता रहेगा।  सीबी ने कहा कि स्वच्छ सुंदर घाट होना चाहिए और मां नर्मदा निर्मल होना चाहिए, यही हमारा प्रयास है। कायस्थ महासभा इस कार्य में लगातार लगी रहेगी और हमारे नर्मदा किनारे घाटों की सफाई की जाएगी । उन्होंने अन्य  लोगों से भी इस पुनीत कार्य में शामिल होने की बात कही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *