देश के ख्यातनाम कवि रविवार को देंगे मेला मंच पर प्रस्तुतियां 23 को नर्मदा महाविद्यालय ग्राउंड में दौड़ेंगी बैलगाड़ियां

नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा आयोजित संत शिरोमणी श्रीरामजी बाबा मेले में प्रतिदिन रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, राजस्व सभापति निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देशन में किया जा रहा है।
मेला प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि 23 फरवरी को एनएमवी कालेज ग्राउंड में बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता होगी तो वहीं शाम को मेला मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। श्री सोनी ने बताया कि प्रतिदिन मेले स्थल पर सफाई कराई जा रही है। ग्राउंड पर पानी का छिड़काव कर धूल को नियंत्रित किया जा रहा है। शनिवार को मेला मंच पर आर्केस्ट्रा नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें सारेगामा फेम इंडियन आइडिल वैशाली रैकवार अपनी प्रस्तुति देंगी।
मेला व्यवस्थापक गौरव वर्मा ने रविवार 23 फरवरी को मेला मंच पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के ख्यातीनाम कविगण अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मेले में आमंत्रित कविगण अजातशत्रु उदयपुर, प्रताप फौजदार इंडियाज लाफ्टर चैलेंज विननर दिल्ली, कवियत्री डॉ भुवन मोहिनी टीवी सेलेब्रेटी इंदौर, दिनेश देशी घी हास्य धमाका फेम शुजालपुर, कवियत्री डॉ शुभम त्यागी, मेरठ, देवेंद्र आग, इटावा और रोहित झन्नाट, इंदौर अपनी प्रस्तुति देंगे।
गुरुवार देर रात क मेला मंच से अक्षता सिंह ने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं भक्ति गीतों पर उपस्थित श्रोतागणों ने जयकारे लगाए।
मेला मंच पर आगामी कार्यक्रम
22 फरवरी – आर्केस्ट्रा नाईट सारेगामा फेम वैशाली रैकवार
23 फरवरी – अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
24 फरवरी – सदाबहार गीत संध्या।
प्रतियोगिताओं का विवरण
23 फरवरी को बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता, शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *