नर्मदापुरम में खुलेगा सीजीएचएस आरोग्य केंद्र

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम । लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी की मांग के अनुरूप भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा नर्मदापुरम शहर में एक नया सीजीएचएस आरोग्य केंद्र खोलने को मंजूरी दे दी है। लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी की सतत् सक्रियता क्षेत्र के विकास के लिए कारगर साबित हो रही है। सांसद चौधरी क्षेत्र की मांगों को लेकर केंद्र सरकार के मंत्रियों से निरंतर मिलते रहते हैं। और क्षेत्र की आकांक्षाओं को पत्र के माध्यम से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते रहे हैं। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दिनांक 29.11.2024 को पत्र क्रमांक HNS-486 के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नड्डा जी से नर्मदापुरम में सीजीएचएस आरोग्य केंद्र खोलने का अनुरोध किया था। जिसमें संदर्भ में प्राप्त पत्र के अनुसार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने नर्मदापुरम में एक नया सीजीएचएस आरोग्य केंद्र खोलने की मंजूरी दे दी गई है। साथ ही, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने आरोग्य केंद्र के लिए कर्मचारियों के पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। सीजीएचएस भोपाल के अपर निदेशक को जल्द से जल्द आरोग्य केंद्र खोलने के लिए उपयुक्त आवास की तलाश करने का निर्देश दिया गया है। जिसके लिए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *