मां नर्मदा सिर्फ नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और जीवन की आधारशिला है – सेवानिवृत्त अधिकारी वर्मा

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । मां नर्मदा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, आस्था और जीवन की आधारशिला हैं। इसे स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। यह बात कायस्थ महासभा के नर्मदा साफ सफाई अभियान के दौरान सेंट्रल बैंक से सेवानिवृत हुए अधिकारी और ‌समाजसेवी विजय वर्मा ने कही । उन्होंने इस अभियान में हिस्सा लिया और साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे अभियान करना चाहिए जिससे हमारे नर्मदा के घाट और शहर साफ स्वच्छ हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा की स्वच्छता और संरक्षण के संकल्प के साथ हमें इस अभियान को आगे बढ़ाना है और सभी समाज को इसमें आकर योगदान देना चाहिए।
विजय वर्मा ने बताया कि सेठानी घाट जो नर्मदा अंचल की एक अमूल्य धरोहर है, 19वीं शताब्दी में निर्मित एक ऐतिहासिक घाट है। इसे स्वच्छ बनाए रखना न सिर्फ हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि श्रद्धालुओं के लिए भी पुण्य का कार्य है। उन्होंने श्रद्धालुओं से नर्मदा में गंदगी न फैलाने, कचरा न डालने और स्नान के दौरान केमिकल युक्त वस्तुओं का उपयोग न करने की अपील की। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा कोरीघाट पर विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत समाजसेवकों ने घाटों पर जमी गंदगी और कुंतलों कचरे को हटाकर घाट को निर्मल बनाने का कार्य किया। इस मौके पर श्रीमती नीतू श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती ईरा वर्मा, श्रीमती ऊषा वर्मा, जानकी, प्रदीप श्रीवास्तव, विजय वर्मा, अशोक वर्मा, केशव देव वर्मा, हेमंत श्रीवास्तव, लालता प्रसाद सहित अनेक समाजजन शामिल हुए।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *