श्री विचित्र कुमार सिन्हा ने देश भक्ति, साहित्य और समाज को बहुत कुछ दिया है- रघु ठाकुर

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम । स्व. श्री विचित्र कुमार सिन्हा देश भक्त थे उन्होंने साहित्य के साथ ही देश भक्ति की जो अलख जगाई है वह अनुकरणीय रही है। साहित्य समाजसेवा, पत्रकारिता के साथ ही श्री सिन्हा कई मामलों में सबसे अलग थे। गुना में जन्में, भोपाल उज्जैन और तत्कालीन होशंगाबाद वर्तमान नर्मदापुरम में उन्होंने राष्ट्र हित समाज हित के कार्य किए। उनके पुत्र के के सक्सनेा और पोता विलक्षण सक्सेना के द्वारा समाज को अनुकरणीय सीख दे रहे हैं।

यह बात विशिष्ठ अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजवादी विचारक व राजनेता रघु ठाकुर ने शुक्रवार को नर्मदा महाविद्यालय के आडिटोरिय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लेखक कवि मूर्धन्य पत्रकार समाजसेवी स्व, विचित्र कुमार सिन्हा की स्मृति समारोह को संबोधित करते हुए कही।

श्री ठाकुर ने कहा कि श्री सिन्हा ने नारी शक्तिकरण के क्षेत्र में भी बहुत सराहनीय कार्य किए। उनका चिंतन समाजवाद के इर्द गिर्द रहा है। उनकी बेवाकपन की शक्ति उस समय के साहित्यकारों के लिए प्रेरणा का कार्य करती थी। प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन के साथ भी उन्होंने कविताएं पढ़ी है। उनके समकालीन कवियों को उनसे बहुत कुछ सीखनों को मिलता था। श्री विचित्र कुमार सिन्हा ने देश भक्ति, साहित्य और समाज को बहुत कुछ दिया है। उनके कार्य किसी एक क्षेत्र में सीमित नहीं थे तभी तो उनका नाम विचित्र कुमार सिन्हा हुआ।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि देश को आजाद कराने में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। हमारे स्व, विचित्र कुमार सिन्हा ने जो देशहित के लिए राष्ट्र भाव जाग्रत किया यह एक मिशाल है। देश को आजाद कराने में श्री सिन्हा जैसे सेनानियों के याेगदान का ही परिणाम है कि देश आजाद हो सका। सांसद दर्शन सिंह ने कहा कि राष्ट्रभक्ति किराए का घर नहीं होती, देशहित में मरना पडे तो भी देश भक्ति करने वाले पीछे नहीं हटते हैं।

हमारे विचित्र कुमार सिन्हा जी जो भले ही स्वर्गीय कहला रहे हो लेकिन उन्होंने जो प्रेरणा दी है उनके बताए मार्ग पर हम चल कर देश को नई दिशा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि शुभ कार्य हो उस कर्म में यदि कोई भी जागृति हमारे इस कार्यक्रम से आयी हो तो मैं इस कार्यक्रम की सफलता मानता हूँ। श्री सिन्हां के उन संकल्पों को आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे क्योंकि ये भारत भूमि जिन विपदाओं से गुजरी है उनको याद करके रोंगटे खडे होते हैं। उन्होंने कहा कि देश आजाद 15 अगस्त 1947 को हुआ है। लेकिन गुलाम कब हुआ था इसका जबाब कोई के पास नहीं है। और वो ही गुलामी की ज़ंजीर यदि किसी ने तोड़ी है तो यह विचित्र कुमार सिन्हा के रूप में ऐसे अनेक शहीदों ने जिन्होंने उस स्मृति को वही तो और गुलामी की ज़ंजीरों से मुक्त कराया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक डॉ सीता सरन शर्मा ने स्व श्री विचित्र कुमार सिन्हा जी की कविता का वाचन किया। उन्होंने कहा कि श्री सिन्हा जी ने जिस निर्भीकता के साथ कविता लिखी वह अपने आप में एक बडा कार्य था। स्वतंत्रता के आंदोलन में हिस्सा लेकर जेल में बंद होकर भी समझौता नहीं किया। डॉ शर्मा ने श्री कृष्ण सरल जी की कविता का भी वाचन किया। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों की सराहना की।

आयोजन समिति के अध्यक्ष दैनिक क्षितिज किरण समूह के प्रधान संपादक केके सक्सेना ने समिति के द्वारा पूर्व में भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

नर्मदापुरम के पूर्व कमिश्नर बीके बाथम ने कहा कि वर्तमान समय में केके सक्सेना जैसे पुत्र अपने पिता की स्मृति में जिस प्रकार से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। उनकी स्मृति का संजोए हुए हैं यह समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल है।

सड़क के नाम का प्रस्ताव नपा की परिषद में रखा जाएगा

नपा के उपाध्यक्ष अभव वर्मा ने कहा कि समिति के द्वारा नगर पालिका से मांग की गई है कि स्व. विचित्र कुमार सिन्हा के नाम से नर्मदा महाविद्यालय के सामने से सर्किट हाउस तक मार्ग का नामकरण श्री सिन्हा के नाम से किया जाए। इस प्रस्ताव को गंभीरता से लिया गया है। नपाध्यक्ष की ओर से सहमति दी गई है। इस प्रस्ताव को परिषद की आगामी बैठक में रखा जाएगा।

9 विभूतियां का हुआ सम्मान

स्व. सिन्हा की स्मृति में समाज के विभिन्न क्षेत्रों की 9 विभूतियों को स्म्मानित किया गया। जिनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान के लिए बैतूल के डा़ॅ कृष्णा मोदी, कर्मठ राजनीतिज्ञ सम्मान क्षेत्र के वरिष्ठ नेता पं श्री गिरिजा शंकर शर्मा, पत्रकारिता सम्मान नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार पंकज पटेरिया केे स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने पर उनका सम्मान उनके भांजे पियूष मिश्रा को दिया गया। समाजसेवी सम्मान इटारसी के समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी, साहित्यसेवी सम्मान नर्मदा महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण गोपाल मिश्र, पत्र छायाकार सम्मान वर्षों से प्रेस फोटोग्राफर रहे लोकेश तिवारी, के साथ ही गंगाप्रसाद श्रीवास्तव स्मृति कुशल प्रशासक सम्मान नर्मदापुरम रेंज के डीआईजी आईपीएस प्रशांत खरे, विजय गुप्ता स्मृति विधि सेवी सम्मान बीते 56 वर्षों से सतत वकालात करने वाले संभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता एसएस ठाकुर, व जन संचार सेवी सम्मान भोपाल के अवनीश सोमकुंवर को सम्मानित किया गया।

समारेाह में आयोजन समिति के में संरक्षक पं गिरिमोहन गुरू शास्त्री नित्यगोपाल कटारे, अध्यक्ष केके सक्सेना, उपाध्यक्ष बलराम शर्मा अभय वर्मा शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव कार्यक्रम सांस्कृतिक सचिव विजय प्रकाश श्रीवास्तव, तुकाराम यादवेश, पंकज शुक्ला, भानू प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना सक्सेना, नंद किशोर यादव, शरीफ राइन, संगठन सह सचिव श्याम राय, कमल चव्हाण कार्यकारिणी पीयूष शर्मा, कमलेश चौधरी, अजय निगम, सजेंद्र श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि शर्मा श्रीमती हिना अली, सुश्री खुशबू बूलचंदानी गजेंद्र राजपूत, प्रकाश शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ समाजसेवी पं भवानी शंकर शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता केके थापक, रामराज सिंह ठाकुर, जया कदम, सहित अन्य अधिवक्ता गण कालेज के प्राचार्य रामकुमार चौकसे, पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, आशीष दीक्षित, विपिन महंत, सहित अन्य अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

संचालन विलक्षण सक्सेना ने तथा आभार प्रदर्शन बलराम शर्मा ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *