सोहागपुर स्टेशन को अमृत योजना में शामिल किया जाये – माया नारोलिया

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम । दिल्ली में नर्मदापुरम से राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज एवं रेलवे से संबंधित मुद्दों के संदर्भ में रेल मंत्री से विस्तृत चर्चा की। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने बताया कि जिला मुख्यालय, धार्मिक नगरी नर्मदापुरम् में विभिन्न तीज-त्यौहारों पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण नर्मदा स्नान करने आते हैं तथा नगर के श्रद्वालु अन्य धार्मिक स्थानों जाते हैं। इन परिस्थितियों में नर्मदापुरम् में ट्रेनों की कमी स्पष्ट रूप से नजर आती है।इसे श्रद्वालुओं की सुविधा के दृष्टिगत ट्रेन संख्या- 20813/20814 भगत की कोठी ट्रेन का नर्मदापुरम् स्टेशन पर नियमित स्टापेज करने की मांग करते हुए सोहागपुर, विधानसभा मुख्यालय के साथ-साथ कृषि एवं उद्योग की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन है। सोहागपुर स्टेशन को अमृत योजना में शामिल कर उन्नयन कराया जावे। अन्य समस्याओं से भी आवगत किया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *