अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरी सीएमओ, सिट्री मजिस्ट्रेट और तहसीलदार भी रहे मौजूद

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम्। नगरपालिका की टीम और जिला प्रशासन की टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों पर संयुक्त कार्रवाई की गई। सतरस्ते से इंदिरा चौक भारी संख्या में फल सब्जी के ठेले वालों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर अपना व्यवसाय किया जा रहा था जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। शुक्रवार को सिट्री मजिस्ट्रेट ब्रजेंद्र रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे सहित नगरपालिका का अतिक्रमण दल सड़क पर उतरे और अतिक्रमण हटाया। इस दौरान उन्होंने सतरस्ते से लेकर इंदिरा चौक तक गुमठी के सामने सामान फैलाकर व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को न केवल अतिक्रमण हटाने की दी बल्कि लाइनिंग भी की गई। कोई भी व्यापारी लाइनिंग के अंदर ही रहकर व्यवसाय करेगा। लाइन के बाहर सामग्री मिलेगी तो जब्त कर जुर्माना किया जाएगा। व्यवस्था बनाने पर स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।
सतरस्ते पर बनाया आटो स्टेंड
अव्यवस्थित खड़े आटो को सतरस्ते पर अब आटो स्टेंड मिल गया है। यहां वहां खड़े रहने से जाम की स्थिति बनती थी रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए बेहद परेशानी होती थी। जिसका अधिकारीगणों द्वारा समस्या का समाधान कर दिया। सतरस्ते पर अस्थाई रूप से आटो स्टेंड बना दिया है जिससे आने जाने वाले यात्रियों को आसानी से आटो उपलब्ध हो सकेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *