इस धरती की अनुपम धरोहर नर्मदा है जो पूरे मध्यप्रदेश व भारत की जीवनदायिनी कहलाती है -कु अंकिता शांडिल जिला विधिक सेवा अधिकारी नर्मदापुरम

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम अखिल कायस्थ महासभा के द्वारा लगातार प्रत्येक रविवार को नर्मदा संरक्षण हेतु लगातार नदी एवं तटों की सफाई की जा रही है, जिसमें सर्व समाज के जन अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं, इसी कड़ी में कु अंकिता शांडिल जिला विधिक सेवा अधिकारी नर्मदापुरम भी पहुंची रविवार को इस अभियान में जहां पर उन्होंने मां नर्मदा के महत्व को बताया तथा कहा नर्मदा जी के तट पर कई साधु संत महात्मा अदृश्य रूप में तपस्या कर रहे हैं वह हमें देख रहे हैं कि हम स्वच्छता बनाए रखते हैं या गंदगी फेलाते है उन्होंने सर्व समाज से अपील कि वह सभी इस पुण्य कार्य में आगे आए एवं श्रमदान करें साथी साथ उन्होंने कायस्थ महासभा के अभियान की भी प्रशंसा की,उनके साथ पहुंचे अनंत तिवारी डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल संयोगवश उनका रविवार के दिन ही जन्म दिवस भी था जिस पर उन्होंने संकल्प लिया एवं सर्व समाज से अपील की कि वह सभी भी मां नर्मदा के संरक्षण हेतु इस अभियान में श्रमदान करें, इस मौके पर अखिल कायस्थ महासभा की नीतू श्रीवास्तव,प्रीति खरे,सुमन वर्मा,शीतल श्रीवास्तव,सारिका सक्सेना,ईरा वर्मा,ऊषा वर्मा,मंजू श्रीवास्तव,शोभा श्रीवास्तव,जानकी ,प्रदीप श्रीवास्तव,सी बी खरे,विजय वर्मा,लालदा प्रसाद, आदित्य सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *