मंगलाचरण से हुआ नर्मदा प्रकटोत्सव का शुभारंभ

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। नर्मदा प्रकटोत्सव महोत्सव की औपचारिक शुरुआत सोमवार प्रातः 9:00 बजे सेठानी घाट पर मंगलाचरण से हुई। मंगलाचरण के कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा, उपाध्यक्ष अभय वर्मा , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव,सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत, संयुक्त कलेक्टर अनिल जैन ने सेठानी घाट पर विधिवत पूजा अर्चना कर, जल एवं दूध अर्पित कर मंगलाचरण कर औपचारिक रूप से नर्मदा प्रकटोत्सव का शुभारंभ किया। सेठानी घाट में प्रातः 9:30 बजे से तिलक भवन में कॉलेज एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई गई ।सभी ने रंगोली चित्रकला एवं मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया। सायं 7:00 बजे मां नर्मदा जी की महाआरती की जाएगी एवं रात्रि 8:00 बजे से सेठानी घाट पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत मुंबई की इशिता विश्वकर्मा द्वारा भक्ति गायन किया जाएगा। 4 फरवरी को मां नर्मदा प्रकटोत्सव का भव्य आयोजन होगा। प्रातः 10:30 बजे जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचीन श्री नर्मदा मंदिर एवं नित्य आरती समिति द्वारा जन्म उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे श्री नर्मदा मंदिर मोरछली चौक से सेठानी घाट तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा सायं 5:30 बजे महा अभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *