कायस्थ महासभा का स्वच्छता अभियान- यह पुनीत कार्य जन-जन तक पहुंचे और इसकी सार्थकता बढ़े- पुलिस अधिकारी मोहन सारवान

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। शहर में हर रविवार अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा स्वच्छता अभियान नर्मदा के विभिन्न घाटों में चलाया जाता है। कायस्थ महासभा ने रविवार को स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम कोरी घाट पर किया।  इस अवसर पर जिले के महिला सेल  के वरिष्ठ अधिकारी मोहन सारवान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान बड़ा ही पुनीत कार्य कार्य है। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज ने नर्मदा के घाटों पर सफाई करने का जो बीड़ा उठाया है उससे सभी को सबक लेना चाहिए,  प्रेरणा रहना चाहिए । उन्होंने  अन्य सामाजिक संगठनों से भी कहा कि मां नर्मदा की सफाई करें । रुढ़िवादिता के चलते कपड़े,  पूजन सामग्री , गंदगी नर्मदा में ना फेकें, उनको एक नियत स्थान पर डालें जिससे बाद में एकत्रित किया जा सके, इन्हें पानी में ना डालें । इस पुनीत कार्य को जन-जन तक पहुंचाया जाए और इस अभियान की सार्थकता बनाई जाए। श्री सारवान ने कहा की समाज के द्वारा यह एक अच्छा प्रयास है। सफाई के दौरान घाट से कई कुंटल गंदगी निकाली गई और उसे डस्टबिन में भरकर बाहर पहुंचाया। कचरा घाट से निकाल कर सीढ़ियों के किनारे फर्श पर इकट्ठा किया।  कई प्रकार के गंदगी नर्मदा के किनारे से निकाली गई । इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव , श्रीमती प्रीती खरे, श्रीमती ज्योति अभय वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना, प्रदीप श्रीवास्तव, सी बी खरे, केशव वर्मा, अभय वर्मा, अशोक वर्मा, हेमंत श्रीवास्तव, विजय वर्मा, अश्वनी वर्मा लालदा , अदित्य , मनोज वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *