हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रैन को किया रवाना

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम । आज नागपुर-इंदौर महानगरों के मध्य संचालित वंदे भारत ट्रैन का ठहराव(स्टॉपेज) नर्मदापुरम स्टेशन होने के उपलक्ष्य पर नर्मदापुरम स्टेशन पर रेल मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, क्षेत्रीय सांसद दर्शन सिंह चौधरी,विधायक डॉ सीतासरन शर्मा जी,नपाध्यक्ष नीतू यादव जी,रश्मि दिवाकर अपर मंडल रेल प्रबंधक ने संबोधित किया। वंदे भारत ट्रैन यात्री सुविधाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है नर्मदापुरम के स्थानीय यात्रियों के लिए महानगरों में आवागमन सुगमता पूर्वक होगा और स्थानीय पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है। माननीय जनप्रतिनिधियों ओर रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रैन को रवाना किया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रीति शुक्ला, पूर्व न.पा अध्यक्ष झु झो प्र प्रदेश संयोजक अखिलेश खण्डेलवाल, सौरभ कटारिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी,व्यपारी महासंघ अध्यक्ष राजकुमार खंडेलवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विकास नारोलिया,रोहित गौर, मण्डल अध्यक्ष सागर शिवहरे,रूपेश राजपूत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपक महालहा एवं पार्टी के पदाधिकारी,समाजसेवी एवं नागरिकगण उपस्थित रहे।

oplus_2

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *