सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

oplus_2

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात की जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया इस दौरान सांसद एवं जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना जिनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रह।

सांसद चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी के सभी कार्यक्रमों और उद्देश्यों को ज़मीनी स्तर पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन और जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी।

oplus_2

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *