पत्रकार आशीष दीक्षित ने सिद्ध किया उम्र सिर्फ एक नंबर है लक्ष्य पाने में आड़े नहीं आ सकती

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम । एक कहावत है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए उम्र कभी आड़े नहीं आ सकती है। सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो उस लक्ष्य को आसानी से पाया जा सकता है। इन कहावतों को सिद्ध करके दिखाया है नर्मदापुरम के वरिष्ठ पत्रकार आशीष दीक्षित ने। 45 साल की उम्र में राज्य स्तरीय व संभाग स्तरीय शरीर सौष्ठव बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराया है। 20 जनवरी काे हरदा के नेहरू स्टेडियम में संभागीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन गया। जिसमें नर्मदापुरम के मिर्जा जमाल बेग को मिस्टर नर्मदांचल 2025 का खिताब मिला। वहीं 90 किलो ग्राम वेट ग्रुप में आशीष दीक्षित ने पहला स्थान प्राप्त किया। आशीष का सपना था कि बाडी बिल्डिंग के मंच पर उतरे। एक घटनाक्रम के बाद उन्होंने बाडी बिल्डिंग करने की ठानी थी। एक साल से कोच मिस्टर एमपी मिर्जा जमाल बेग के मार्गदशन में बाडी बिल्डिंग का अभ्यास किया। 12 जनवरी को नर्मदापुरम में हुई संभागीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी आशीष ने शानदार प्रदर्शन किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *