श्रद्धा और समर्पण से कायस्थ महासभा कर रही घाटों की सफाई, इस अनुकरणीय कार्य की सराहना करता हूं-सांसद दर्शन सिंह चौधरी

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। शहर के प्रसिद्ध सेठानी घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सफाई अभियान इस रविवार भी निरंतर जारी रहा । कड़कड़ाती ठंड में रविवार को महासभा ने विवेकानंद जयंती पर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में सांसद दर्शन चौधरी, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सांसद श्री सिंह ने मां नर्मदा की पूजा अर्चन करने के बाद विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि श्रद्धा और समर्पण से कायस्थ महासभा घाटों की सफाई कर रही है। इस अनुकरणीय कार्य की सराहना करता हूं। उन्होंने घाट परिक्रमा वासियों व अन्य लोगों को कंबल वितरण किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक महान आध्यात्मिक दार्शनिक और राष्ट्रवादी थे। वह एक आध्यात्मिक गुरु थे जिन्होंने भारत में ही नहीं विदेश तक राष्ट्रीय चेतना और भारतीय संस्कृति को पहुंचाया और युवाओं को प्रोत्साहित किया। अमेरिका स्थित शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया। उनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव,  केशव वर्मा,  सी बी खरे, दक्ष खरे, अश्वनी वर्मा,  विजय वर्मा, लालता प्रसाद, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती प्रीति खरे, श्रीमती सोनिया श्रीवास्तव, श्रीमती मंजू श्रीवास्तव, श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती सारिका सक्सेना, श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती ज्योति वर्मा, जानकी, देवयानी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *