ग्राम नोहर कल्याण मुम्बई बाले लोधी परिवार के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा व विशाल भंडारे का आयोजन कराया

नर्मदापुरम/कन्हैयालाल वर्मा/जिले के समीपग्राम नोहर में कल्याण मुंबई बाले लोधी परिवार जी के श्रीमद्भागवत कथा का आज विश्राम दिवस की बेला में कथा व्यास पूज्यगुरुदेव रामेश्वर प्रसाद जी के मुखविंद से कथा सुनाई गईकथा वाचक जी ने सुनाया की व्यक्ति को भगवान श्री कृष्ण सुदामा जी के चरित्र व्यवहार को अपने जीवन मे अनुसरण करना चाहिए

श्रीमद्भागवत कथा में व्यक्ति की जीवन जीने का बात बताई

व्यक्ति को भगवान के सरन ने रहना चाहिए जिससे हर विपत्ति दूर रहती है

कथा श्रवण करने ग्राम के अलावा आसपास के ग्रामो से बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी भक्तगण पधारे

समस्त व्यवस्थापक भैनिया परिवार द्वारा आए धर्मप्रेमियों का स्वागत अभिनदन कर रहे है

आज विशाल भंडारे का आयोजन हुआ

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *