आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीजों को मिल रहा स्वास्थ्य लाभ : सांसद दर्शन सिंह चौधरी

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम्। गृह विज्ञान, गर्ल्स कॉलेज ऑडिटोरियम
में मधुमेह की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी शामिल हुए। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. डॉ. नर्मदा पटेल ने परिचर्चा की।
सांसद चौधरी सिंह चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दीनदयाल जी के विचार अनुसार अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है आप सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जमीन पर गांव गांव में कार्य कर रहे है। आपको लोग भगवान के रूप में देखते है आपको अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है और जो प्रशिक्षण आप ले रहे है ये तभी सार्थक होगा जब हम नीचे तक पहुंचकर मधुमेह की समस्या को खत्म कर देंगे और लोगों को जागरूक कर देंगे।
सांसद चौधरी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक वर्ष की अवधि में 5 लाख रुपए तक के इलाज की सहायता दी जाती है। जिसमें अब 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बनाए जा रहे हैं। इसके लिए आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि को आधार माना गया है। दौरान एव मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी के साथ उपस्थित लोगों से संवाद हुआ। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ नर्मदा पटेल, महाविद्यालय की प्राचार्य कामिनी जैन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र यादव, संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय,मनोज शर्मा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत, उपाध्यक्ष अनिल दुबे, रोहित गौर,मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे,मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, मनीष परदेशी, सुंदरम अग्रवाल एवं पदाधिकारीगण , जिले में पदस्थ सभी ब्लॉक मेडिकल के अधिकारी, सीएचओ कार्यकर्ता समेत कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *