वीरा ने बलिदान जो कीते वो सब साणु याद रहे.- माया नारोलिया राज्यसभा सांसद

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। आज “वीर बाल दिवस” के अवसर पर नर्मदापुर मंडल नर्मदापुरम में पी.एम श्री विद्यालय ग्वालटोली में दशमेश गुरु गोविंद जी के पुत्रों के साहिबजादों के शहादत पर आधारित फिल्म “चार साहबजादों” फ़िल्म के प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी राज्यसभा की सांसद

श्रीमति माया नारोलिया  ने बच्चों को संबोधित करते कहाँ की  ये पूरा 21 से 27 दिसंबर तक शहादत सप्ताह दशमेश गुरु गुरुगोविंदसिंह जी ने अपने पूरे परिवार का बलिदान देश,समाज के शोषित ओर सताए हुए समाजजनों के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया ओर अपने देश,समाज ओर धर्म की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।
गुरुगोविंद सिंह जी के दो पुत्रों अजीत सिंह और जुझारसिंह जी ने चमकौर के युद्ध मे क्रूर आक्रांताओं के लड़ते हुए सर्वस्व न्योछावर कर शहादत प्राप्त की एवं बाबा जोरावरसिंह सिंह 9 वर्ष और बाबा फ़तेहसिंह 7 वर्ष की अल्पायु में साहिबजादों ने न तो नवाब वजीर खां के आगे शीश झुकाया और न ही धर्म बदला। इससे गुस्साए वजीर खान ने 26 दिसंबर, 1705 को दोनों साहिबजादों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया था। जब छोटे साहिबजादों की कुर्बानी की सूचना माता गुजरी जी को ठंडे बुर्ज में मिली तो उन्होंने भी शरीर त्याग दिया। छोटे साहबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्रमोदी जी ने 26 दिसंबर 2022 को

वीर बाल दिवस के रूप में शहादत को याद कर करने का कार्य किया।
हम सभी को भी यदि आवश्यकता पड़े तो देश,समाज ओर धर्म के लिए अच्छे कार्यो का निष्पादन ओर त्याग की भावनाओं का बोध करके,अपने समर्पण के लिए तैयार रहना चाहिए।

नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमति नीतू महेंद्र यादव ने वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी एवं साहबजादों कृतित्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को अच्छे कार्यो को करने की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला,मंडल के अध्यक्ष रूपेश राजपूत,वरिष्ठ नेता महेंद्र यादव ,वरिष्ठ नेता हंस राय,पार्षद नरेंद्र पटेल ,शिक्षा विभाग से राजेश गुप्ता,संदीप शुक्ला,आशा मंडले प्राचार्य,मनोज शुक्ला,आयुष खापरे,नागेंद्र तिवारी,नंदकिशोर यादव,विकास नारोलिया ,रोहित गौर,पार्षद नरेंद्र पटेल ,मीडिया प्रभारी अमित महाला,विद्यायक प्रतिनिधि रजनी यादव ,महेश सेन ,किशनलाल यादव,राजकुमार यादव,मनीष परदेशी,संजीव मालवीय, अग्रवाल,गौरव नायक,अमन चुटीले,जसवीर बाबरा, प्रवेश सोनी,रितिक मालवीय,ऋषभ,हर्ष सराठे,बूथ अध्यक्ष कपिल वर्मा जी,सुनील लौवंशी जी,सौम्या राजपूत जी,वैजयंती बाई,अखिलेश व्यास,देवेंद्र यादव सहित प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *