भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम नगर मंडल की प्रथम कामकाजी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न, 

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। 25 दिसंबर सुशासन दिवस मंडल कार्यक्रम प्रभारी गजेन्द्र चौहान ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मजयंती को “सुशासन दिवस” के रूप में मंडल के समस्त बूथों पर अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया जाएगा।  अटल जी की सरकार में पोखरण–2 का परीक्षण, कारगिल विजय दिवस, एनडीए की शुरुआत,किसान क्रेडिट कार्ड,पीएम ग्रामीण सड़क योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाओं ऐतिहासिक रही है।

26 दिसंबर कार्यक्रम जिला प्रभारी श्री चरणजीत सिंह एवं मंडल प्रभारी श्री राहुल पटवा ने बताया कि 9 जनवरी 2022 को यशस्वी प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादो के बलिदानी दिवस “वीर बाल दिवस” को राष्ट्रीय दिवस घोषित किया है उसी तारतम्य में मंडल में प्रभात फेरी एवं पीएम श्री नर्मदा महाविद्यालय में साहिबजादों के बलिदान पर बनी फिल्म विद्यार्थियों के साथ देखी जाएगी।
बैठक में प्रमुख रूप से  नपा उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री दीपक माहला, श्री राजेश अत्रे, बिनु बुधोलिया,श्री रामनरेश चौहान, श्री योगेश सेठा,श्रीमती वंदना दुबे, श्री राहुल ठाकुर, श्री वीपी श्रोती, श्रीमती नीरजा फौजदार, श्रीमती ज्योति डहेरिया, विकास राठौड़, ओम राय, मनीष परदेशी, मनीष शर्मा, अर्पित सोनी, लोकेश माधव,कृष्ण चौकसे, आशीष सोनी,स्वदेश दुबे, माया केवट, जय बाला निगम, अखिलेश निगम सहित समस्त बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्रीमती अनुजा मिश्रा एवं आभार श्रीमती हिना अली खान ने किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *