जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

रिपोर्टर शिव कुमार पटेल : –
सोहागपुर के स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता शिवकुमार पटेल ने आत्म सुरक्षा के साथ ही साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी, ललित शर्मा एडवोकेट ने मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में बताया,जय भानु चंद्र अधिवक्ता ने समाज में देश में महिलाओं की भूमिका के बारे में बताया, AGP शंकर लाल मालवीय ने लैंगिंग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार चौबे जी ने समस्त विद्यार्थियों को अपने मौलिक कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में बताया तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा समय-समय पर कानून की जानकारी के लिए विधिक शिविर लगाए जाते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कॉलेज समिति के अध्यक्ष कन्नूलाल, कैलाश पालीवाल, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शेरखान,प्राचार्य नंदकिशोर नीखरा, लक्ष्मी नारायण सोनी, हमीर सिंह चंदेल,अभिलाष सिंह चंदेल,हमीर सिंह चंदेल, विजय अग्रवाल,संजय तिवारी,पूनम ठाकुर, घनश्याम ठाकुर एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन संजय तिवारी अधिवक्ता ने किया आभार कैलाश पालीवाल ने व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *