वैश्य समाज हर गतिविधि का केंद्र होता है,उसका संगठित होना आवश्यक : उमाशंकर गुप्ता

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश द्वारा प्रकाशित वैश्य कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमाशंकर जी गुप्ता पूर्व गृह मंत्री रहे। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक परिस्थितियों में समय बड़ा कठिन है हर जगह अराजकता का माहौल है और इस अराजकता का शिकार कोई होता है तो वह व्यापारी समुदाय है और व्यापारी समुदाय का एक अंग वैश्य समाज होता है,पर तकलीफ यह है कि वो संगठित नहीं होता है,अपने आराम दायक समय में उसको संगठन की सोच नहीं रखता। वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य सभी वैश्य घटकों को संगठित करना है क्योंकि वर्तमान समय में संगठन की महत्ता है,संगठन हमे सुरक्षा और आत्मविश्वास प्रदान करता है,वैश्य समाज की सहभागिता समाज की हर गतिविधि में रहती है। प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान दास अग्रवाल ने वैश्य कैलेंडर के बारे में जानकारी दी।
संभाग अध्यक्ष अजीत सेठी ने संगठन विस्तार की भूमिका रखी। महासम्मेलन नगर अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया,कार्यक्रम का संचालन अखिलेश खंडेलवाल ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां लक्ष्मी का पूजन किया। अंत में सभी अतिथियों द्वारा वैश्य कैलेंडर का विमोचन किया गया। आभार जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महिला इकाई से ऊषा अग्रवाल,भारती अग्रवाल,अंजू गुप्ता,शारदा जैन,मधु गुप्ता महासम्मेलन के अखिलेश गुप्ता,सुरेश अग्रवाल,नरेंद्र गोयल, मनीष गुप्ता,गोपाल गुप्ता,अरुण गुप्ता,कपिल गुप्ता,प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने तय किया कि मासिक मिलन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *