भाजपा की प्रचंड जीत पर जिला कार्यालय नर्मदापुरम में आतिशबाजी कर मनाया विजय उत्सव

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-

नर्मदापुरम। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में और बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की अभूतपूर्व जीत पर जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी एवं मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। जिला मीडिया प्रभारी अमित महाला ने बताया कि महाराष्ट्र चुनाव में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सांसद विधायक एवं पार्टी पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की विभिन्न विधानसभाओं में पहुंचकर चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई दी। भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री श्री हंस राय ने कहा कि भाजपा एनडीए की विजय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। प्रदेश सह संयोजक श्री पीयूष शर्मा ने कहा कि ये जीत सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जनकल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। इस दौरान जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, राजेश तिवारी, लोकेश तिवारी, महेन्द्र यादव, अजय श्रीवास्तव, ज्योति चौरे, वंदना दुबे, सागर शिवहरे, गजेन्द्र चौहान, दुर्गेश मिश्रा, चंचल राजपूत, नंदकिशोर यादव, प्रशांत तिवारी, गोकुल पटैल, तेजकुमार गौर, सत्या चौहान, ओम राय, अजय रतनानी, सुरेन्द्र चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *