पंडित रामलाल शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल में” स्पिक मैके नर्मदापुरम अध्याय” के अंतर्गत विद्यालय में संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कन्हैयालाल वर्मा :- पंडित रामलाल शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल में” स्पिक मैके नर्मदापुरम अध्याय” के अंतर्गत विद्यालय में संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगीत साधना कार्यक्रम में विख्यात सितार वादक पद्मश्री माननीय शाहिद परवेज़ जी द्वारा सितार वादन एवं संगतकार तबला वादक उन्मेष बनर्जी ने अपने संगीत की सुमधुर प्रस्तुति दी । कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य सुधीर मिश्रा ने श्री शाहिद परवेज एवं प्रधानपाठिका श्रीमती निशा चौबे ने तबला वादक उन्मेष बनर्जी को शाल तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा पुरम की समस्त संगीत गतिविधियों के संचालक श्री अशोक जमनानी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी प्राचार्य शिशिर तिवारी, श्री रामसेवक शर्मा, आनंद नामदेव, आदित्य परसाई ,सभी शिक्षक/ शिक्षिकाऐ , विद्यार्थी एवं संगीत प्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रमा रघुवंशी द्वारा किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *