प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के प्रथम नगर आगमन पर हुआ स्‍वागत

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के प्रभारी मंत्री रूप में प्रथम नगर आगमन पर जगह जगह जनप्रति‍निधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आत्‍मीय स्‍वागत किया गया। जगह-जगह ढोल नगाडों एवं आतिशबाजियों के बीच पुष्‍प हारों से प्रभारी मंत्री का स्‍वागत किया गया। खर्रा घाट में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्‍य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह, भाजपा अध्‍यक्ष माधव दास अग्रवाल, मध्य प्रदेश तेराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा एवं अन्‍य जनप्रति‍निधियों ने पुष्‍प हारों से प्रभारी मंत्री का स्‍वागत किया। भोपाल तिराहे पर नगर पालिका अध्‍यक्ष श्रीमती नीतू महेन्‍द्र यादव, विकास नारोलिया, महेन्‍द्र यादव, राहुल सोलंकी, राजेश तिवारी एवं पार्षदगणों ने पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर प्रभारी मंत्री का स्‍वागत किया ।
भाजपा कार्यालय के सामने टेंट लगाकर भाजपा के जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उसके बाद कार्यालय में कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट की। समारोह में जिसमें पंकज जोशी,सीमा सिंह,सांसद दर्शन चौधरी, माया नारोलिया विधायक सीतासरन शर्मा, विजयपाल, प्रेमसिंह वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। अब बुधवार को सुबह 8 बजे सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजन करेंगे। दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक बैठक में सम्मिलित होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *