उमंग उत्साह और उल्लास से निकाली भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा

oplus_2

जिला ब्यूरो कमल राव चव्हाण:-
नर्मदापुरम । धर्म, संस्कृति और की त्रिवेणी के रुप में अनूठे अनुष्ठान के रूप में पूर विश्व में अपनी पहचान बना चुके. श्रीसवा करोड़ शिव लिंग निर्माण के विश्राम दिवस पर हजारों शिवभक्त उत्सह, उमंग और उल्लास से शोभायात्रा में शामिल हुए। सात दिनों तक सवा करोड़ रूद्री निर्माण संगीतमय महारूद्राभिषेक, महाआरती व विधिविधान से पूजन आचार्य पं सोमेश परसाई के आचार्यत्व में हुई। श्री ललितांबा समिति के द्वारा आयोजित इस भव्य व दिव्य आयोजन में सातों दिन में करीब सवा लाख श्रद्धालु शामिल हुए।

समेत आचार्य गण भी मौजूद रहे।

आकर्षण झांकियों ने मन मोहा

सात दिन तक रुद्री निर्माण में तल्लीन रहने वाले श्रद्धालुओं का समूह शामिल रहे। महिलाओं के समूह डीजे के सामने नृत्य करते हुए चल रहे थे। एक बग्गी पर पं सोमेश परसाई विराजमान थे। जिनका जगह जगह स्वागत हो रहा था। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जिनमें बच्चे, बूड़े, महिलाएं तथा समाजसेवी और जनप्रतिनिधि रही थी। एक झांकी में रूद्राक्ष से सराबोर

शोभायात्रा में अनेक झांकियां सजाई गई जो श्रद्धालुओं और शहर वासियों का मन मोह

रहे थे।

जगह जगह हुई पूजन और स्वागत

जिस मार्ग से शोभायात्रा जा रही थी उन मार्गों पर जगह जगह पूजा अर्चना की जा रही थी। शोभायात्रा का एक छोर नेहरु पार्क में था तो दूसरा छोर कोठीबाजार में ही था। लोगों ने शोभायात्रा की आगवानी की। किसी ने फूल बरसाए तो किसी ने भगवान की पूजा अर्चना की। पं परसाई का फूलमाला और शाल श्रीफल से सम्मान किया जा रहा था।

सवा करोड़ से अधिक शिव लिंग निर्माण

विशाल शिवलिंग, शिवजी की बारात, आदियोगी, तो दूसरी झांकी में राधा कृष्ण के रूप में कलाकार नृत्य करते हुए वाहन पर सवार थे। एक वाहन में शिवलिंग रखे हुए थे। ये सभी झांकी लोगों को बहुत आकर्षित कर रही थी। यात्रा में आचार्य परसाई बग्गी में चल हुआ।

ललितांबा समिति और अन्य तमाम संगठनों के सहयोग के साथ बीते अनेक वर्षों में सवा करोड़ अधिक ही शिव लिंग निर्माण हुए। कोठीबाजार स्थित हैप्पी मैरिज गार्डन में सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण का संस्कार चेनल से प्रसारण होने से दुनिया 156 देशों में प्रसार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *