मण्डी प्रांगण नर्मदापुरम में सीजन की नई फसल की आवक का माननीय विधायक नर्मदापुरम ने पूजा-अर्चना कर सुभारम्भ किया

नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/आज दिनांक 21.10.2024 को खरीफ फसलों अंतर्गत धान, मक्का की आवक प्रारम्भ हुई साथ ही सहू चना की आवक भी हुई। ज्ञात हो की मण्डी नर्मदापुरम में नवागांतुक मण्डी सचिव द्वारा विगत दिनों मन्वी के लायसेंसी व्यापारियों की बैठक ली गई तथा प्रांगण को क्रियाशील किये जाने के सबंध में प्रयास किये जिसमे आज दिनाक 21.10.2024 को 1718 वैरायटी की धान लगभग 100 बोरे मक्का 40 पोरे गेहूं 120 बारे, चना 40 बोरे की आयक हुई। क्षेत्रीय विधायक माननीय डॉ सीतासरन जी शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा-अर्चना उपरांत घोष विक्रय प्रारम्भ कराया, प्रथम कृषक श्री भूमि यादव ग्राम मोहारी का फूलमाला से स्वागत कर अनुबंध की कापी दी तथा उपस्थित किसानों से फसलों के उत्पादन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, चर्चा में किसानों ने बताया कि विगत दिनों से हो रही वर्षा के कारण आवक दीपावली बाटली पानी के कारण धान की कटाई में कम से कम एक सप्ताह का विलम्ब हो गया है। मण्डी से आग भी दीपावली के बाद ही किसान आ पायेंगे। व्यापारियों ने भी दूज के बाद ही मण्डी में आवक होने की बात कही। शैड पर पूजन उपरांत माननीय विधायक डॉ सीतासरन जी शर्मा द्वारा मण्डी कार्यालय में व्यापारियों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों से मण्डी नर्मदापुरम के विकास के संबंध में गहनता से चर्चा की गई तथा मण्डी के विकास के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने के लिये मण्डी सचिव श्री परिहार से भी विस्तार से चर्चा की गई क्या व्यापारियों को भी कहा कि मण्डी में अधिक से अधिक सुविधाओं व विकास के लिये हर संभव प्रयास किय जाकर मण्डी को विकसित किया जायेगा। मण्डी सचिव द्वारा मण्डी की स्थितियों से विस्तार में माननीय विधायक महोदय को अवगत कराया गया। मण्डी में आज दिनांक को धान का अधिकतम भाव 3211/ मक्का का 1540/-रू, गेहू का 2420/- एवं चना का 5850/-रू प्रति क्विटल की दर से विक्रय हुआ। मण्डी सचिव द्वारा क्षेत्र के कृषक भाईयों से अपील की गई की प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य सही तौल, नियमानुसार भुगतान के लिये अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु कृषि उपज मण्डी प्रागण नर्मदापुरम, उपमण्डी प्रांगषण डोलरिया न लावे।

 

मण्डी नीलामी सुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य रूप से फर्म प्रमोद ट्रेडिग कम्पनी दीप फूड प्रोसेसिंग प्रेमः ट्रेडिंग कम्पनी, सौरभ ट्रेडिंग कम्पनी गुरूनानक ट्रेडिंग कम्पनी गुरुकृपा दाल मिल किसान ट्रेडिग कम्पनी वशी ट्रेडर्स, मनीष ट्रेडर्स के प्रतिनिधि/प्रोपराईटर तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्री जयकिशोर चौधरी, श्री बजेश मिश्रा श्री, शिब्बू यादव, श्री अमीन राईन, श्री मल्लू यादव, कन्हैयालाल वर्मा पूर्व सरपंच श्री विक्रमसिंह राजपूत इत्यादि साथ ही मण्डी व समस्त कर्मचारी सहित हम्माल, तुलैया की उपस्थिति में कार्यकन सम्पन्न हुआ । संलग्नः-छायाचित्र

कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम प्रेस-नोट

मण्डी प्रांगण नर्मदापुरम में सीजन की नई फसल की आवक का माननीय विधायक नर्मदापुरम ने पूजा-अर्चना कर सुभारम्भ किया
नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/आज दिनांक 21.10.2024 को खरीफ फसलों अंतर्गत धान, मक्का की आवक प्रारम्भ हुई साथ ही सहू चना की आवक भी हुई। ज्ञात हो की मण्डी नर्मदापुरम में नवागांतुक मण्डी सचिव द्वारा विगत दिनों मन्वी के लायसेंसी व्यापारियों की बैठक ली गई तथा प्रांगण को क्रियाशील किये जाने के सबंध में प्रयास किये जिसमे आज दिनाक 21.10.2024 को 1718 वैरायटी की धान लगभग 100 बोरे मक्का 40 पोरे गेहूं 120 बारे, चना 40 बोरे की आयक हुई। क्षेत्रीय विधायक माननीय डॉ सीतासरन जी शर्मा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा-अर्चना उपरांत घोष विक्रय प्रारम्भ कराया, प्रथम कृषक श्री भूमि यादव ग्राम मोहारी का फूलमाला से स्वागत कर अनुबंध की कापी दी तथा उपस्थित किसानों से फसलों के उत्पादन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई, चर्चा में किसानों ने बताया कि विगत दिनों से हो रही वर्षा के कारण आवक दीपावली बाटली पानी के कारण धान की कटाई में कम से कम एक सप्ताह का विलम्ब हो गया है। मण्डी से आग भी दीपावली के बाद ही किसान आ पायेंगे। व्यापारियों ने भी दूज के बाद ही मण्डी में आवक होने की बात कही। शैड पर पूजन उपरांत माननीय विधायक डॉ सीतासरन जी शर्मा द्वारा मण्डी कार्यालय में व्यापारियों व उपस्थित जनप्रतिनिधियों से मण्डी नर्मदापुरम के विकास के संबंध में गहनता से चर्चा की गई तथा मण्डी के विकास के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने के लिये मण्डी सचिव श्री परिहार से भी विस्तार से चर्चा की गई क्या व्यापारियों को भी कहा कि मण्डी में अधिक से अधिक सुविधाओं व विकास के लिये हर संभव प्रयास किय जाकर मण्डी को विकसित किया जायेगा। मण्डी सचिव द्वारा मण्डी की स्थितियों से विस्तार में माननीय विधायक महोदय को अवगत कराया गया। मण्डी में आज दिनांक को धान का अधिकतम भाव 3211/ मक्का का 1540/-रू, गेहू का 2420/- एवं चना का 5850/-रू प्रति क्विटल की दर से विक्रय हुआ। मण्डी सचिव द्वारा क्षेत्र के कृषक भाईयों से अपील की गई की प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य सही तौल, नियमानुसार भुगतान के लिये अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु कृषि उपज मण्डी प्रागण नर्मदापुरम, उपमण्डी प्रांगषण डोलरिया न लावे।

मण्डी नीलामी सुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्य रूप से फर्म प्रमोद ट्रेडिग कम्पनी दीप फूड प्रोसेसिंग प्रेमः ट्रेडिंग कम्पनी, सौरभ ट्रेडिंग कम्पनी गुरूनानक ट्रेडिंग कम्पनी गुरुकृपा दाल मिल किसान ट्रेडिग कम्पनी वशी ट्रेडर्स, मनीष ट्रेडर्स के प्रतिनिधि/प्रोपराईटर तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, श्री जयकिशोर चौधरी, श्री बजेश मिश्रा श्री, शिब्बू यादव, श्री अमीन राईन, श्री मल्लू यादव, कन्हैयालाल वर्मा पूर्व सरपंच श्री विक्रमसिंह राजपूत इत्यादि साथ ही मण्डी व समस्त कर्मचारी सहित हम्माल, तुलैया की उपस्थिति में कार्यकन सम्पन्न हुआ । संलग्नः-छायाचित्र

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *