सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) मे “वर्ल्ड वाइट केन डे” मनाया गया

जिला ब्यरो कमल राव चव्हाण :- सहयोग विशेष आवासीय विद्यालय (दृष्टिबाधितार्थ) मे “वर्ल्ड वाइट केन डे” मनाया गया जिसमें बच्चों ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए उपयोगी श्वेत छड़ी अर्थात व्हाइट केन का उपयोग करते हुए रैली निकाली। विद्यालय के विशेष शिक्षक श्रीमति संतोष चौरसिया ने बच्चों को केन का उपयोग करना बताया एवं केन की उपयोगिता को समझाया। उन्होंने बताया कि व्हाइट केन का उपयोग करके चलने से दृष्टिबाधित व्यक्तियों को हालन चलन में सुविधा होती है एवं दृष्टिबाधित व्यक्ति आसानी से चल पाते हैं उनके सामने कुछ अवरोध होने पर केन द्वारा संकेत मिलता है। बच्चों ने एक रैली निकाली जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण शामिल रहे।
प्राचार्य श्रीमति आरती राय ने बताया कि प्रतिवर्ष रैली अलग अलग स्थानों में निकाली जाती है जिससे बच्चों में आत्मविश्वास की वृद्धि हो तथा लोगों को दृष्टिबाधित व्यक्तियों की समस्याओं के बारे में जागरूकता हो।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *