शक्ति शौर्य महारास में मातृशक्तियों ने हाथों में तलवार थामकर की शक्ति की आराधना

जिला व्यूरो कमल राव चव्हाण

नर्मदापुर युवा मंडल ने महिला सशक्तिकरण के लिए किया अनूठा आयोजन

नर्मदापुरम। नर्मदापुर युवा मंडल द्वारा शक्ति की आराधना के लिए ‘शक्ति शौर्य महारास’ का आयोजन किया। रविवार देर रात तक एसएनजी स्कूल ग्राउंड पर शहर की मातृशक्तियाें ने तलवार लेकर शौर्य महारास किया। कार्यक्रम से जुड़े मनीष परदेशी ने बताया कि नर्मदापुरम में मातृशक्ति को समर्पित इस प्रकार का पहला आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बेटियां और  महिलाओं ने पारंपरिक भारतीय परिधानों में रहकर शक्ति की आराधना की एवं शौर्य एवं भक्ति गीतों पर शौर्य महारास किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया , जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत , नपाध्यक्ष नीतू यादव विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम में सबसे पहले मां दुर्गा और भारत मां की आरती की गई। कार्यक्रम  के दौरान प्रति मंगलवार हनुमान चालीसा समिति ने सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद मातृशक्ति ने अपने हाथों में तलवार थाम शौर्य महारास किया एवं गरबा किया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य माया नारोलिया और नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने भी मातृशक्तियों के बीच में पहुंचकर महारास और गरबा कर मां भगवती की आराधना की। नर्मदापुर युवा मंडल अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि हिंदू सनातन बहन-बेटियां और माताओं को समर्पित यह अनोखा आयोजन नर्मदापुरम में पहली बार हुआ। शौर्य महारास के माध्यम से हम ये संदेश देना चाहते थे कि महिलाएं सशक्त हो ताकि उन पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ वे खुद लड़ सकें। इस शक्ति शौर्य महारस कार्यक्रम में , आरएसएस जिला प्रचारक अनिल पाटीदार , हंस राय , राजेश तिवारी , नागेंद्र तिवारी ,सुनील राठौर , भगवती चौरे , महेंद्र यादव , मंडल अध्यक्ष रोहित गौर , विकास नारोलिया , भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा , डॉ. जेपी मालवीय सहित नर्मदापुर युवा मंडल के नंदकिशोर यादव , अनिल दुबे , विजय दिवोलिया , माखन मीना , रूपेश राजपूत , विशाल दीवान , सुमित गौर , दिनेश चौकसे , नीलेश खंडेलवाल , सुंदरम अग्रवाल , गौरव नायक , मुकेश राठौड़ , अखिलेश निगम , हरि सेवरिया , देवेंद्र राठौर , अभिषेक सोनी , सौरभ मेहरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *