नीमच समाजसेवी अशोक अरोरा पर जान लेवा हमला गोली चली

जिला ब्यूरो मोहम्मद अमीन नीमच रविवार शाम शहर में करीब 4.30 बजे एक बड़ा घटनाक्रम हुआ। समाजसेवी अशोक अरोरा पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया, इसी दौरान जवाबी फायरिंग में एक हमलावर की मौत हो गई, वहीं दो आरोपी मौके से फरार होने की खबर सामने आईं है, इस घटना के बाद जहां एक और एसपी अमित तोलानी सहित बड़ी संख्या में बल मौके पर पहुंचा, तो वहीं दुसरी और समाजसेवी अरोरा के सैकड़ों परिचित और समर्थक भी मौके पर पहुंच गए।

इस बड़े गोलीकांड के बाद घटना से जुड़े कई पहलू निकलकर सामने आ रहे है। मृतक हमलावर के नाम के साथ उसकी तस्वीर भी साफ हो गई, उक्त हमलावर का नाम बाबू फकीर बताया जा रहा है, और कुछ समय पहले ही वह जेल से छूटा था। इसके बाद फिर बाबू ने समाजसेवी अशोक अरोरा पर जानलेवा हमला कर दिया।
भेरूगढ़ जैल से भी हो सकता है कनेक्शन…!

पुलिस जांच में मृतक हमलावर की पुष्टि बाबू फकीर के रूप में हुई, और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते वर्षो में मंदसौर शहर के बहुचर्चित समाजसेवी अनिल त्रिवेदी और कोमल सिंह हत्याकांड में भी इसी हमलावर का कनेक्शन था। जिसके चलते ये लंबे समय से प्रतापगढ़ जैल में बंद था, और यहां से बाबू फकीर को भेरूगढ़ जैल भेजा गया। यहीं से कुछ समय पहले छूट कर यह बाहर आया था। हो सकता है कि, भेरूगढ़ जैल में ही बाबू फकीर ने कोई साजिश समाजसेवी अरोरा पर हमले की रची हों, क्योंकि भेरूगढ़ जैल में कई ऐसे व्यक्ति सजा काट रहे है, जिनका कनेक्शन कहीं ना कहीं नीमच से हो सकता है…! हालांकि फिलहाल इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, और गोलीकांड का पूरा खुलासा तो पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा पुलिस जांच में मुस्तेदी से जुटी हुई है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *