1200 किलोमीटर की पदयात्रा कर भक्तजन लेकर आए श्री कृष्ण उनकी बहन सुभद्रा और बलराम दाऊ को गंज बासौदा

 

संवाददाता शैलेश महलवार

1200 किलोमीटर की पदयात्रा कर भक्तों लेकर आए श्री कृष्णा उनकी बहन सुभद्रा और बलराम दाऊ को गंज बासौदा ,,आज तड़के सुबह 1200 किलोमीटर की पदयात्रा कर गंज बासौदा के भक्तजन भगवान जगदीश जगन्नाथ को उड़ीसा प्रांत के पुरी से गंजबासौदा लेकर पहुंचे गंजबासौदा नगर दुल्हन की तरह सजा दिया गया था जैसे ही नगर में प्रवेश की सूचना मिली तुरंत ही बासौदा की जनता पलक बिछाए अपने जगदीश स्वामी की राह निहार रही थी नगर का भ्रमण कर आज शाम को स्थानीय स्टेशन मंदिर में जगदीश स्वामी विराजमान जाएंगे lउनके मंदिर का निर्माण कार्य बेतवा नदी के तट पर नौलखी आश्रम में हो रहा है ।जैसे ही भगवान जगदीश बासौदा पधारे प्रमुख मार्गो त्योंदा रोड लाल से होते हुए जय स्तंभ चौक नया बस स्टैंड महाराणा प्रताप चौक से होते हुए तिरंगा चौक तिरंगा चौक से होते हुए सिरोंज चौराहा गांधी चौक सावरकर चौक हनुमान चौक जय स्तंभ चौक स्टेशन से होते हुए स्टेशन स्थित नौलखी धाम मंदिर में विराजे जाएंगे उनके साथ चल समारोह में साथ-साथ गांव से आई मंडलीय आकर्षण का केंद्र रही महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति बडी संख्या में दर्ज कराई नगर में जगह-जगह भक्त अपने जगन्नाथ भगवान के स्वागत करने के लिए आतुर थे जगह-जगह उनका फूल माला वर्षा कर स्वागत किया गया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *