सतचंडी यज्ञ में विराजी नकदुर्गा का हुआ विसर्जन

 

संवाददाता शैलेश महलवार

वेदांत आश्रम गंजबासौदा में समायोजित विराट शतचंडी महायज्ञ व पंद्रह दिवसीय सरस संगीतमय श्री राम कथा के विश्राम उपरांत परिसर में स्थापित अर्चाविग्रह ,नव देवियों की नव प्रतिमाओं को विसर्जित करने हेतु सुबह दस बजे से गाजे बाजे के साथ वेदांत आश्रम से निकली जो कृष्णा लाज त्योंदा रोड पहुंची ,जहां पर पहले से ही उपस्थित नगर के व ग्रामांचल के श्रद्धालु भक्त गण सहित केशरिया परिधान में सुसज्जित माताएं बेटियां वहां मंगल गीत गाते हुए सामिल हो गई । जिससे यह विसर्जन यात्रा,भब्य विशाल यात्रा में परिवर्तित हो गई।
यात्रा में चित्रकूट, अयोध्या ,वाराणसी, वृंदावन, पंजाब इत्यादि जगहों से पधारे साधु संतो के साथ जगद्गुरु अनंतानंद द्वाराचार्य स्वामी डॉ राम कमल दास वेदांती जी महाराज जी अपने शिष्यों व परिकरों के साथ यात्रा की भब्यता और दिब्यता को बढाते हुए श्रद्धालुओं को सहज दर्शन व आशिर्वाद प्रदान कर रहे थे।
नव देवियों की नव झांकियों को नौ ट्रेक्टर ट्राली पर आकर्षक रूप से सजाते हुए रख कर संत जगन्नाथ दास संस्कृत विद्यालय के ब्राह्मण बटुक साथ साथ चलते हुए शोभायमान हो रहे थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *