बुंदेलखंडी लोकगीत गायक जित्तू खरे ने मेला में बांधा समां

संवाददाता शैलेश महलवार – बुंदेलखंडी लोकगीत गायक जित्तू खरे ने मेला में बांधा समां 

गंजबासौदा। “ऐसी माटी नहीं मिलेगी खंड-खंड में जनम दईयो विधाता बुंदेलखंड में”इस भजन के साथ बुंदेलखंडी लोकगीत गायक जित्तू खरे बादल ने एक से बढ़कर एक लोकगीत गाकर श्रोताओं को ठंड के मौसम में घंटों रुकने को मजबूर कर दिया। श्री रामलीला मंच नया बस स्टैंड पर हुए इस लोकगीत के भव्य आयोजन को देखने के लिए देर रात तक श्रोता जमें रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, गायक जित्तू खरे बादल, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, मनोज यादव, एसडीओपी मनोज मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ पवन कुमार शर्मा सहित अन्य पार्षदों ने भगवान का पूजन अर्चन कर किया। इसके बाद गायिका राम सखी ने मां भवानी की स्तुति पेश की। लेकिन सोता तो अपने मनपसंद गायक जित्तू खरे को सुनने के लिए उतावले थे तो बिल्कुल भी देर ना करते हुए सीधे जित्तू खरे ने माइक संभाला। उन्होंने ट्रैन से रैली जा रही काल, सबरे रडुआ चलो भोपाल, एक ही नारा एक ही नाम, जय श्री राम, जय श्री राम, ऐसी माटी नही मिलेगी खंड खंड में, जनम दइयों विधाता बुंदेलखंड में
और घर घर दीप जलाएंगे, दर्शन को अयोध्या मन्दिर जाएंगे आदि भजन पेश कर श्रोताओं को झूम नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद पब्लिक की डिमांड पर उन्होंने ठेठ बुंदेली में लोकगीत राई आदि पेश की। कार्यक्रम के दौरान नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *