ट्रैक्टर हुआ चोरी, देहात पुलिस थाने में दर्ज कराई एफ आई आर

आवेदक राकेश कहार पिता हरिप्रशाद कहार उम्र 34 साल निवासी मालाखेडी ने एक आवेदन देहात थाना में दिया। पुलिस ने आवेदन के अनुसार पर प्रथम दृष्ट्या अजात आरोपी के विद्ध धारा 379 भादवि का पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आवेदन में उल्लेख किया कि मैं राकेश कहार पिता हरिप्रशाद कहार उम्र 34 साल निवासी मालाखेड़ी का रहने वाला हूँ। मेरे पास एमपी 05 एजे 4479 स्वराज कम्पनी का सफेद नीले रंग का माडल न. 744 का ट्रेक्टर है जो मैने गुप्ता महेन्द्र शोरूम चक्कर रोड़ से 05 लाख 40 हजार में करीब 4-5 महिने पहले खरीदा था। उक्त

ट्रेक्टर मेरे स्वयं के नाम पर रजिस्टर्ड है मेरा ट्रेक्टर ड्राइवर करण सिंह कुरोपा ट्रेक्टर से भाड़ा ढोने का काम करता है दिनांक 08/01/24 को ड्राइवर ने टेक्टर से भाड़ा ढोकर दिन करीबन 02/00 बजे मेरा टेक्टर न. 05 एजे 4479 स्वराज कम्पनी का सफेद नीले रंग का माडल न.744 जिसका इ०न0 डी सी 3009 एस बी एल 17459 चेचिस न. एम बी एन ए व्ही 53 ए डी एल सी एल 62525 को मय ट्राली के तिवारी जी की नई आरा मशीन के सामने पासी मोहल्ला मालाखेड़ी में मुझे बताकर खड़ा कर दिया था, तथा दिनांक 09/01/24 के सुबह करीब 6.00 बजे मेरे ट्रेक्टर ड्राइवर करण सिंह कुरोपा ने मुझे फोन करके बताया कि ट्रेक्टर किसी को लेने तो नही पहुंचाया है, यहां पर ट्रेक्टर नहीं है फिर मैं तिवारी जी की नई आरा मशीन के सामने पासी मोहल्ला मालाखेड़ी में जाकर देखा तो वहाँ पर ट्राली खड़ी थी ट्रेक्टर मुझे नही दिखा, जिसकी तलाश मैने आज तक डोबी, बक्तरा, बुधनी, बाबई, बरखेडा, नर्मदापुरम में जाकर सभी जगह पर की लेकिन ट्रेक्टर नहीं मिला है, मेरे ट्रेक्टर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करकर ले गया है, वर्तमान में मेरे उक्त टेक्ट्रर की कीमत करीब तीन-साढे तीन लाख रुपये होगी। राकेश ने थाने में आवेदन 11 जनवरी को दिया था ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *