नर्मदापुरम के साहित्यिक सेवक केप्टिन किशोर करैया को साहित्य साधक एंव शाल श्रीफल से सम्मानित किया। 

नर्मदापुरम। सोमदेवा साहित्यिक संस्थान शहडोल द्वारा युवा महोत्सव के अंतर्गत पुस्तक विमोचन एंव कवि सम्मेलन ,सम्मान समारोह के अवसर पर के मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय कवि प्रो.ओमपाल सिंह,उपायुक्त जनजातीय विभाग आनंद सिन्हा, पूर्व कुलपति शम्भू शुक्ला, मुकेश तिवारी, नलिनी तिवारी सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति मे साहित्य को समर्पित आयोजन मे देश के प्रख्यात रचनाकारों,साहित्यकारों, साहित्य सेवाओं मे उल्लेखनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए सम्मान से सम्मानित किया।

सम्मान समारोह मे नर्मदापुरम के साहित्यिक सेवक केप्टिन किशोर करैया को साहित्य साधक एंव शाल श्रीफल से सम्मानित किया।

साहित्यकार सुभाष यादव ने बताया की नर्मदा आव्हान सेवा समिति के माध्यम से श्री करैया व्दारा निरंतर साहित्यिक कार्यक्रम किये जा रहे है। वह नवोदित कवियों मे उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रहे है।काव्य की प्रतिमाऐं जो घर पर दम तोड रही है,मंच नही है अवसर नही है,ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकालकर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है। उन्हें अवसर देने , सामर्थवान बनाने के परम उद्देश्य को लेकर काम कर रहे है।

श्री केप्टिन करैया को शहडोल मे सम्मानित होने पर क्षैत्र के साहित्यकारो, कवियों ने हर्ष जताते हुए उन्हें बधाई दी है। उल्लेखनीय है पूर्व मे भी श्री करैया को बालाघाट,जबलपुर, हरदा, रायसेन ,कोटा से साहित्य सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *