वॉलीबॉल और एथलेटिक्स स्पर्धा में नर्मदापुरम जोन का रहा दबदबा

नर्मदापुरम/09,जनवरी,2024/ जनजाति कार्य विभाग के स्टाफ के लिए खेली जा रही राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में नर्मदापुरम जोन का दबदबा रहा है। सोमवार को कबड्डी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। मंगलवार को वॉलीबॉल स्पर्धा में नर्मदा पुरम जॉन ने जबलपुर जोन को सीधे सेट्स में 25-17, 25-20. हराकर खिताब जीता। वालीबॉल स्पर्धा का आयोजन हायर सेकेंडरी ग्राउंड पथरोटा में सम्पन्न हुआ। दूसरी और खेल प्रशाल खेड़ा इटारसी में संपन्न राज्य एथलेटिक्स स्पर्धा अंतर्गत 100 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में शालीन दास (नर्मदापुरम), महिला वर्ग में आम्रपाली पायकराव (नर्मदापुरम), गोला फेंक स्पर्धा स्पर्धा के पुरुष वर्ग मे हेमरथ तोमर (इंदौर), महिला वर्ग मे राजनंदिनी राजपूत (नर्मदापुरम), लंबी कूद पुरुष वर्ग में दिनेश भींडे (इंदौर) महिला वर्ग में आम्रपाली पायक राव (नर्मदापुरम), जैवलिन थ्रो के पुरुष वर्ग में हेमरथ तोमर (इंदौर), महिला वर्ग मे आम्रपाली पायकराव (नर्मदापुरम) ने गोल्ड मैडल जीता।

      दोनों ही स्पर्धाओं के दौरान संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य जेपी यादव उपस्थित रहे तथा उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। विजेता, उपविजेता तथा सहभागिता बाले खिलाड़ियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किये। संभागीय उपायुक्त ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। जब पूरे शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। यहां पर जो खिलाड़ी आए हैं वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर खेल के प्रति चेतना जागृत करने का कार्य करें। इन स्पर्धा के विजेता दल 14 से 16 सीहोर में आयोजित होने वाले दसवीं स्कूल एजुकेशन स्पोर्ट्स मीट में भाग लेंगे। इस हेतु संभागीय उपायुक्त ने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप वहां पर भी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करें। एथलेटिक्स स्पर्धा के नोडल अधिकारी श्री रविंद्र अभ्यंकर प्राचार्य वालीबॉल स्पर्धा के नोडल अधिकारी श्री अरविंद देवलिया ने सभी का आभार प्रकट किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *