गर्भवती महिलाओं की होना चाहिए विशेष देखरेख, पर्याप्त पोषण आहार जरूरी है –यह कहना है डाक्टर रूचि शर्मा क

जिला ब्यूरो दीपक यादव : गर्भवती महिलाओं की होना चाहिए विशेष देखरेख, पर्याप्त पोषण आहार जरूरी है –यह कहना है डाक्टर रूचि शर्मा क

सीहोर जिले की बुदनी मुख्यालय पर बुदनी नर्मदा घाट मार्ग पर स्थित के.के. अस्पताल की संचालक स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर रूचि शर्मा का कहना है कि गर्भवती महिलाओं की उचित देखरेख जरूरी है। उनके खान पान का ध्यान रखना चाहिए पर्याप्त पोषण आहार के साथ उनकी सेहत व दिनचर्या पर भी फोकश करना आवश्यक है। परिवार की अन्य महिलाओं को ध्यान देकर उचित देखभाल करना चाहिए। पूरे परिवार को गर्भवती महिला के साथ बहुत ही सकारात्मक वातावरण बनाने की आवश्यकता होती है। डॉक्टर रूचि शर्मा के द्वारा अनेक वर्षों से महिलाओं के रोगों के निवारण के अनुभव के साथ ही प्रसूति व महिलाओं की त्वचा अर्थात स्कीन रोक का विशेष अनुभव है। उनका कहना है कि सर्दी के माैसम में त्वचा में सूखापन आ जाता है। किसी की त्वचा आईली होती है किसी की नार्मल होती है ऐसी स्थिति में महिलाओं को डॉक्टर की सलाह अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि केके अस्पताल में महिलाओं के रोगों के निवारण के लिए वे सदैव उपलब्ध रहती हैं। 

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *