जनजातीय कार्य विभाग के स्टॉफ की राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरीखुर्द आयोजित हुई।

नर्मदापुरम/08,जनवरी,2024/ जनजातीय कार्य विभाग के स्टॉफ की राज्य स्तरीय कबड्डी स्पर्धा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरीखुर्द आयोजित हुई। स्पर्धा के फायनल में मेजबान नर्मदापुरम जोन ने इंदौर जोन को 42-26 अंकों से पराजित कर विजेता का खिताब जीता। आधे समय तक नर्मदापुरम जोन की टीम 23-14 से आगे थी। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग के स्टॉफ के लिए इस प्रकार की स्पर्धा दूसरी बार नर्मदापुरम संभाग की मेजबानी में आयोजित की गई है। स्पर्धा के अंतिम मैच के दौरान संभागीय उपायुक्त श्री जे.पी. यादव उपस्थित रहे तथा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। श्री शैलेन्द्र दीक्षित प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि. सेमरीखुर्द, श्री प्रदीप सिंह राजपूत, प्राचार्य सी. एम. राईज विद्यालय सुखतवा, विद्यालय के शिक्षकगण तथा विद्यार्थी दर्शक के रूप में उपस्थित थे। स्पर्धा उपरांत जनजातीय कार्य विभाग की राज्य स्तरीय टीम का चयन किया गया है। जो इस प्रकार हैः- प्रवीण दुबे (कप्तान) आशुतोष कुशवाह, राजेन्द्र सिंह राजपूत, सुखनार कलमें, अनिल गालर, (नर्मदापुरम जिला) आशीष उइके, सुखमन कवड़े, मलवन शाह नरें (बैतूल जिला), रायसिंह ढकिया, शंकर सिंह परमार, मानसिंह बामनियों (झाबुआ जिला) हेमरथ तोमर (अलीराजपुर जिला)।

      उक्त चयनित दल 14 से 16 जनवरी 2024 तक सीहोर में आयोजित शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय स्पर्धा में भाग लेगा। उल्लेखनीय है कि जनजातीय कार्य विभाग की कबड्डी टीम ने गतवर्ष शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय स्पर्धा में विजेता होकर गोल्ड मैडल जीता था। संभागीय उपायुक्त श्री जे. पी. यादव ने चयनित दल को शुभकामनाएँ दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *